Admission in GOVERNMENT POLYTECHNIC, LUCKNOW (U.P) are strictly taken through ENTRANCE EXAMINATION (JEE) conducted by “JOINT ENTARANCE EXAMINATION COUNCIL UTTAR PRADESH (JEECUP)”, Lucknow every year.
संस्था में समस्त प्रवेश, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा तथा उसके पश्चात् आयोजित ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से होते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्रायः माह जनवरी में ऑनलाइन आमंत्रित किये जाते है और अप्रैल /मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है माह जून / जुलाई में ऑनलाइन काउन्सलिंग से प्रवेश हेतु संस्था का आवंटन किया जाता है प्रवेश, ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा काउन्सलिंग की विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट :https://jeecup.nic.in OR https://jeecup.org
Entity | Duration |
---|---|
ENTRANCE EXAMINATION (JEECUP) FORM FILLING MONTHS : | JANUARY AND FEBRUARY EVERY YEAR |
ENTRANCE EXAMINATION DATE : | LAST WEEK OF APRIL |
RESULT OF ENTRANCE EXAMINATION : | MID OF MAY |
COUNSELLING FOR ADMISSIONS IN DIFFERENT POLYTECHNICS : | JUNE AND JULY |
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ द्वारा अभ्यर्थी को संस्था आवंटन के पश्चात प्रोविसिनल एडमिशन लैटर के साथ-साथ निम्नाकित अभिलेखो के साथ संस्था में प्रवेश के लिए परिषद् द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुसार संस्था में उपस्थित हो कर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करनी होती है। प्रवेश के समय अवशेष शुल्क, बीमा शुल्क, परीक्षा शुल्क संस्था में ऑनलाइन संस्था के खाते में इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड UPI से जमा करना होगा अत अभ्यर्थी इसके लिए वयवस्था करके संस्था में उपस्थित होंगे ।
विशेष:– ऐसे अभ्यर्थी जो कि अपनी अहर्करी परीक्षा (highschool for group A, intermediate or ITI for group K) अन्यराज्यों से (उ०प्र० को छोड़कर) उत्तीर्ण किया है भी प्रवेश के लिए पात्र है । ऐसे अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ आयोजित प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते है विवरण हेतु परिषद् द्वारा अपनी वेबसाइट https://jeecup.nic.in अथवा https://jeecup.org पर जारी विवरण पुस्तिका का अध्ययन कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
Level | Programmes | Duration | Qualification | Strength |
---|---|---|---|---|
DIPLOMA | ELECTRONICS ENGINEERING | Three Year | High School | 30 Seats |
DIPLOMA | COMPUTER SCIENCE ENGINEERING | Three Year | High School | 60 Seats |
DIPLOMA | FASHION DESINGING AND GARMENT TECHNOLOGY | Three Year | High School | 30 Seats |