रैगिंग का तात्पर्य किसी विद्यार्थी से कोई ऐसा कार्य कराने या ऐसे कृत्य का सम्पादन कराने के लिए कहे जाने वाले शब्दों, इशारों या संकेत द्वारा किसी ऐसे कार्य के करने, प्रलोभन देने, विवश करने, दबाव डालने से है जिससे किसी भी प्रकार से मानव गरिमा का ह्रास होता हो या उसका व्यक्तित्व दूषित होता हो या जिससे वह उपहास अभित्रास, अन्याय पूर्ण परिरोध से पीड़ित होता हो और उसे क्षति पहुंचाने या उसे किसी प्रकार की धमकी या अभित्रास देने, अन्याय पूर्ण नियंत्रण परिरोध करने या क्षति पहुंचाने या उस पर आपराधिक बल प्रयोग करने से है |
सर्वप्रथम संस्था से निष्कासन, सम्बंधित छात्रा के विरुद्ध एफ. आई. आर. कराई जायेगी जिसके लिए दो वर्ष का कारावास या रूपये 10000/-जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा |
©This website is Designed & Developed by: Softpro India Computer Technologies (P) Ltd, Lucknow (U.P.)
E Gazette